उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर (Police Commissioner DK Thakur) ने कुछ दिन पहले मिशन शक्ति के अंतर्गत अपना हेल्पलाइन नंबंर (Helpline Number) जारी किया था. इस नंबर पर महज एक माह में पांच सौ से ज्यादा कॉल्स आएं हैं. कॉल करके कई महिलाओं ने उन रास्तों के बारे में भी बताया है, जिस पर जाने से उन्हें डर लगता है. लखनऊ की महिलाएं कमिश्नर की ईमेल पर भी मेल करके अपनी परेशानियों को बता रहीं हैं.
कमिश्नर ने जारी किया था नंबर
जानकारी के मुताबिक, मिशन शक्ति’ अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने शहर की महिलाएं व छात्राओं से अपना सीयूजी नंबर 9454400290 जारी करते हुए अपील की थी कि उन्हें कोई प्रॉब्लम है तो मेल, वाट्सअप और कॉल के जरिए बताएं. जिसके बाद एक महीने में पांच सौ से ज्यादा कॉल उनके सीयूजी नंबर पर आई हैं.
Also Read: यूपी: अब आसानी से नहीं होगा सिपाहियों का तबादला, DGP ऑफिस ने जारी की नयी प्रक्रिया
महिलाओं ने बताया – कौन से रास्ते हैं अनसेफ
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर की आईडी पर 40 मेल भी मिले हैं, जिसमें बताया गया है कि शहर के कौन-कौन से इलाके महिलाओं के लिए अनसेफ हैं और कहां शोहदों के चलते उनका वहां से गुजरना मुश्किल होता है. इन फ़ोन कॉल्स में तकरीबन दो सौ कॉल्स व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर की गई थीं. महिलाएं न सिर्फ CUG नंबर पर कॉल करके अपनी समस्यायें बता रहीं हैं बल्कि पुलिस कमिश्नर को सुझाव भी दे रही हैं.महिलाओं द्वारा बताये गए इलाकों में कमिश्नर के आदेश के बाद पुलिसकर्मियों को तैनाती दी गयी है, ताकि किसी को कोई दिक्कत न होने पाए.
Also Read: मुरादाबाद: SP ने ADG को लिखा पत्र, कहा- पुलिसकर्मियों को मिलनी चाहिए गृह जनपद में तैनाती
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )