यूपी: प्रदेश भर के 75 इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, बनाए गए DSP, देखें लिस्ट

यूपी में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार आए दिन कुछ ना कुछ कदम उठाती रहती है। दरअसल, अब यूपी सरकार ने प्रदेश भर के 75 इंस्पेक्टरों को प्रमोशन दिया है। प्रमोशन मिलने के बाद ये इंस्पेक्टर अब डीएसपी के पद पर तैनात होंगे। यह प्रोन्नतियां साधारण वेतनमान (15600-39100 ग्रेड पे रुपये 5400, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-10, रुपये 56100-177500) में की गई है। 


इनको मिला प्रमोशन

जनकारी के मुताबिक, प्रमोशन मिलने वाले इंस्पेक्टरों की लिस्ट में सुरेन्द्र प्रताप तिवारी, केदार राम, सतीश यादव, विपिन कुमार राय, आशीष मिश्रा, कौशल कुमार, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार शर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, सुरेश दत्त मिश्रा, सुनील दत्त, आशुतोष कुमार ओझा, ग्रीश कुमार, नरेन्द्र सैनी, राकेश कुमार सिंह, विक्रमाजीत सिंह, अबरार अहमद, तेज बहादुर राम, संजय तलवार, राधेश्याम शर्मा, युवराज सिंह, रोहिताश कुमार धारीवाल, गजेन्द्र कुमार श्रोतिया शामिल हैं।


इसके साथ ही ब्रज मोहन गिरि, राज कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय आनंद शाही, बीना ठाकुर, शिव प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह चैहान, दीपक त्यागी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, डाल चन्द्र, धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, कुशलपाल सिंह यादव, कुशलपाल सिंह, संत प्रसाद उपाध्याय, महेश चन्द्र गौतम, केदार नाथ सिंह, राम बिलास यादव, जितेन्द्र कुमार रस्तोगी, फणीन्द्र सिंह यादव, संसार सिंह राठी, दिनेश चन्द्र मिश्रा, रमेश चन्द्र पाण्डेय, परशुराम सिंह, ओमकार नाथ शर्मा, कुलदीप तिवारी, महेश सिंह, अजय कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं।


वहीं अशोक कुमार सिंह, राकेश सिंह, सुनील कुमार राय, रूद्र कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, मो. कासिम, शीला रानी चैधरी, साधूराम, उमा शंकर उत्तम, कपिल मुनि सिंह, विजय राज सिंह, सुनील दत्त दूबे, अतर सिंह, अशोक कुमार त्रिपाठी, मो. असलम सिद्दीकी, कुंवर पाल सिंह, सुनील कुमार त्यागी, जय प्रकाश त्रिपाठी, नेत्रपाल सिंह, कमलेश त्रिवेदी, रघुवीर सिंह, अरविन्द कुमार व राकेश कुमार सिंह शामिल हैं।


Also Read: UP: डीजीपी बोले- अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर असोशिएशन वैध नहीं, स्टीकर छपवाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों पर करें कार्रवाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )