मुरादाबाद: तनाव के चलते जिंदगी खत्म कर रहे सिपाही, 11 महीनों में 8 ने की आत्महत्या

पुलिस विभाग के कर्मचारियों पर काम का कितना प्रेशर है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. तनाव में आकर पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या (Suicide) की करने की खबरें आये दिन अख़बारों में मिल जाती हैं. अगर सिर्फ मुरादाबाद (Moradabad) की बात करें तो महज 11 महीनों में अभी तक आठ पुलिसकर्मियों (Policemen) ने अपनी जिंदगी ख़त्म कर ली. किसी ने खुद को गोली मार ली तो कोई फांसी के फंदे पर झूल गया. ऐसे में मनोवैज्ञानिकों का भी मानना है कि छुट्टी न मिलने और काम अधिक होने से पुलिसकर्मी ये कदम उठाते हैं. इसके लिए प्रशासन को कुछ न कुछ सोचना चाहिए.


11 महीनों में 8 पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या

अमर उजाला की खबर की मानें तो, पिछले साल एक मार्च को मझोला थानाक्षेत्र में सिपाही अंकुर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. वह मझोला थाने की खदाना चौकी पर तैनात था. सिपाही ने सात फरवरी को पड़ोसी गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था. तब से ही वह तनाव में था.


इसके बाद चार जून 2020 को कटघर के आदर्श नगर में किराए के मकान में रहने वाले सिपाही मनीत प्रताप सिंह ने कारबाइन से खुद को गोली मार कर अपनी जान दे दी थी. मनीत प्रताप की ड्यूटी सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी के गनर के तौर पर लगी थी. जिस वक्त मनीत ने आत्महत्या की थी. उस समय कमरे में उसकी प्रेमिका भी मौजूद थी.


वहीँ 24 सितंबर को पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल मजहर हुसैन ने भी कारबाइन से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. मजहर हुसैन भी अवसाद से गुजर रहे थे. 12 अक्तूबर 2020 को पुलिस लाइन में तैनात फालोवर ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या की थी. शनिवार को मझोला थानाक्षेत्र में सिद्धार्थ नगर में रामपुर में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली है.


Also Read: प्रयागराज: ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, शव देख बेसुध हुए पिता


ज्यादा वर्क लोड बना वजह

इसके अलावा कई नाम ऐसे हैं, जो इस लिस्ट में शामिल नहीं है. मनोवैज्ञानिकों की तो कई बार पुलिस कर्मी अधिक वर्क की वजह से डिप्रेशन में आ जाते है. इस बात का ध्यान पुलिस परिवारों को भी रखना चाहिए कि कोई गुम तो नहीं रह रहा. वहीँ अगर पुलिसकर्मियों को समय पर छुट्टी मिल जये तो परिवार के साथ समय बिता कर पुलिस कर्मियों का तनाव दूर हो सकता है.


Also Read: यूपी: बढ़ेंगी भगोड़े IPS की मुश्किलें, SP ने कोर्ट से मांगी संपत्ति कुर्क करने की इजाजत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )