प्रयागराज: ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, शव देख बेसुध हुए पिता

उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में रहने वाले कांस्टेबल संदीप कुमार की प्रयागराज (Prayagraj) जिले में हुई मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के वक्त वह माघ मेला ड्यूटी से वापस लौट रहे थे. मौत की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही परिवार के लोग प्रयागराज के लिए रवाना हो गए. रविवार को देर शाम सिपाही का शव गांव में पहुंचा.


ड्यूटी पर जाते टाइम हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा सेंगर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान देवतादीन यादव के मझले पुत्र संदीप कुमार 13 फरवरी वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे. इन दिनों वह कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाने में तैनात थे. उसकी ड्यूटी माघ मेला में प्रयागराज में लगी थी. देर रात वह अपने कमरे तेलियरगंज से बाइक से मेला ड्यूटी के लिए जा रहे थे.


जैसे ही वह कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बक्सी बांध (सब्जी मंडी) के निकट पहुंचे, तभी किसी वाहन की चपेट में उनकी बाइक आ गई. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके से पहुंची पुलिस टीम उन्हें अस्पताल ले गयी, जहाँ सिपाही को मृत घोषित कर दिया गया.


Also Read: कानपुर: महिला सिपाही के पति पर था खून सवार, पूरे परिवार पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, 4 की हालत नाजुक


पिता हुए बेसुध

बता दें कि मृतक सिपाही संदीप तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. मृतक संदीप के बड़े भाई पवन यादव बीएसएफ में तैनात हैं. घटना के बाद संदीप के घर ढांढस बधाने तमाम लोग पहुंचे। सिपाही का शव देखते ही उनके पिता देवतादीन बेसुध हो गए तो माता कबूतरा देवी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. ये नजारा देख कर वहां मौजूद हर किसी की आँखें नम थीं.


Also Read: यूपी: बढ़ेंगी भगोड़े IPS की मुश्किलें, SP ने कोर्ट से मांगी संपत्ति कुर्क करने की इजाजत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )