मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर बौलिया रेलवे कॉलोनी में नए रेलकर्मियों के लिए बहुमंजिला इमारतों का निर्माण जारी। टाइप-III के 100 आवास, दो 8 मंजिला और एक 9 मंजिला टावर बनाए जा रहे। प्रत्येक मंजिल पर 4 फ्लैट, पांचवें तल तक निर्माण पूरा। 125 यूनिट कार पार्किंग, मॉडर्न फ्लोरिंग, किचन काउंटर टॉप और एलपीजी गैस पाइपलाइन की सुविधा भी मिलेगी।
Also Read Also Read बीजेपी की प्रचंड जीत पर गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने दिल्लीवासियों को दी बधाई, कहा— “झूठ की गंदी राजनीति का पतन जरूरी था”