मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की शिवाजी इकाई के तत्वावधान बुधवार को छत्रपति शिवाजी जी महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उनके व्यक्तित्व-कृतित्व का स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि शिवाजी महाराज विलक्षण व्यक्तित्व वाले थे और उनकी नेतृत्व क्षमता अद्वितीय थी। उनके आदर्श आज भी सबके लिए मार्गदर्शक हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी रश्मि झा, अभिषेक सिंह, आयुष पाठक, डॉ. संदीप श्रीवास्तव, के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Also Read टाऊन और गाउन के संबंधों की सामूहिक अभिव्यक्ति वॉक फॉर लीगेसी का आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय में 22 को