वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीते 45 दिनों के भीतर 953 वीआईपी व्यक्तियों ने दर्शन और भ्रमण किया। इनमें 7 मुख्यमंत्री, 7 राज्यपाल, 190 न्यायमूर्ति समेत कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, अधिकारी और विदेशी मेहमान शामिल रहे।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
बनारस में काशी विश्वनाथ धाम, गंगा आरती और अन्य धार्मिक स्थलों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में हुए विभिन्न आयोजनों और आध्यात्मिक महत्व के कारण यह वीआईपी हस्तियों की पहली पसंद बन गया है।
Also Read: UP में 10 हजार राजनीतिक नियुक्तियां जल्द! पंचायत चुनाव से पहले नाराजगी दूर करने की BJP की बड़ी योजना
सियासी और न्यायिक जगत की बड़ी हस्तियों का आगमन , इन 45 दिनों में जिन मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों ने काशी में दर्शन किए, वे अलग-अलग राज्यों से आए थे। न्यायपालिका से जुड़े 190 न्यायमूर्तियों का यहां आना यह दर्शाता है कि वाराणसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से कितनी महत्वपूर्ण है।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से वाराणसी में वीआईपी मूवमेंट काफी बढ़ा है। सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों और धार्मिक आयोजनों के चलते शहर न सिर्फ आम श्रद्धालुओं बल्कि उच्च पदस्थ अधिकारियों और नेताओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है।विशेषज्ञों का मानना है कि बनारस में बढ़ रही वीआईपी आवाजाही से पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं