दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में खालिद सैफी गिरफ्तार, उमर खालिद और ताहिर हुसैन की कराई थी मीटिंग

दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में एसआईटी ने खालिद सैफी को गिरफ्तार किया है. खालिद सैफी (Khalid Saifi) को चांद बाग में हुई हिंसा की साजिश में शामिल होने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. चांद बाग हिंसा में आम आदमी पार्टी से निष्कासित ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. दिल्ली दंगों के पहले उमर खालिद (Umar Khalid) और ताहिर हुसैन के बीच सैफी (Khalid Saifi) ने ही शाहीनबाग (Shaheen Bagh) में मीटिंग करवाई थी. 8 जनवरी को शाहीनबाग में हुई मीटिंग में उमर खालिद, ताहिर हुसैन और खालिद सैफी शामिल थे.


क्राइम ब्रांच चांद बाग में हुए दंगो की चार्जशीट पहले ही फाइल कर चुकी है. चार्जशीट में इस बात का खुलासा किया गया था कि 8 जनवरी को दिल्ली दंगो से पहले शाहीन बाग में मीटिंग हुई थी. जिसमें उमर खालिद, ताहिर हुसैन और खालिद सैफी मौजूद थे. इसी मीटिंग में उमर खालिद ने इस बात को जोर-शोर से कहा था कि जब अमेरिकी प्रेजिडेंट दिल्ली में होंगे तो तब कुछ बड़ा करना है. जिसको फाइनेंसशियली स्पोर्ट पीएफआई के लोग करेंगे. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिद सैफी यूनाइटेड अगेंस्ट हेट (United Against Hate) नाम का संगठन चलाता है. वह इससे पहले जगतपुरी में हुए दंगो में भी गिरफ्तार हो चुका है. अब उसे चांदबाग दंगे मामले में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि खालिद सैफी 8 जनवरी को शाहीन बाग में उमर खालिद के साथ मौजूद था तो जल्द क्राइम ब्रांच उमर खालिद को पूछताछ के लिए बुला सकती है.


Also Read: मुरादाबाद: मानसी शर्मा से धर्म परिवर्तन कर आलिया बनी सौतन से बदला लेना चाहती थी शबाना, बीच सड़क पर मारी 4 गोलियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )