मुंबई। इस साल बड़े पर्दे पर सनी देओल का एक ज़बरदस्त अंदाज़ देखने के लिए तैयार हो जाइए। फ़िल्म का नाम है ‘भैयाजी सुपरहिट’। बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में जारी किये गए पोस्टर में फ़िल्म की रिलीज़ डेट बता दी गयी है। यह फ़िल्म इस साल दशहरे के मौके पर यानी 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
गौरतलब है कि सनी देओल पहली बार इस फ़िल्म के माध्यम से डबल रोल में नज़र आयेंगे। फ़िल्म में उनके अलावा अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े की अहम भूमिका है। उत्तर प्रदेश के माफियागिरी की कहानी पर आधारित इस फ़िल्म में प्रीति जिंटा सनी की बीवी का रोल कर रही हैं। इसमें दिखाया गया है कि उनका संघर्ष जब बॉलीवुड के कलाकारों से होता है तो किस प्रकार कॉमेडी होती है। पोस्टर पर आप देख सकते हैं सनी देओल बीच में दोनों हाथों में रिवॉल्वर लिए खड़े नज़र आ रहे हैं, जबकि उनके लेफ्ट में श्रेयस तलपड़े और राइट में अरशद वारसी हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )