मेरठ में एक चौकी प्रभारी की कोरोना से मौत होने पर विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल, सोमवार रात तीन बजे चौकी प्रभारी बलवीर सिंह को तेज बुखार और सीने में दर्द की दिक्कत हुई। लिसाड़ी गेट थाने के इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने तुरंत उन्हें आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। कोविड जांच के लिए तुरंत नमूना भेजा गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड वार्ड में वेंटिलेटर पर भी रखा गया लेकिन उनकी हालत ज्यादा खराब हो चुकी थी। देर शाम चौकी प्रभारी की मौत के बाद पूरी चौकी को क्वारांटीन किया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले में इस समय पुलिस-पीएसी के 38 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें यूपी पुलिस के पांच, जीआरपी के दो और पीएसी छठी वाहिनी के 31 जवान हैं। इसी के अन्तर्गत सोमवार को 50 वर्षीय दारोगा बलवीर सिंह की रिपोर्ट मंगलवार को ही पॉजिटिव आई थी। हालात बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया।
Also read: पीलीभीत: बगैर मास्क पुलिस लाइन पहुंची महिला सिपाही, कटा चालान
सब इंस्पेक्टर के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में एक बेड आरक्षित करवा लिया गया, लेकिन मेडिकल के डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें शिफ्ट करने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि वे मरीज को वेंटीलेटर से हटाकर एंबुलेंस में रखने की स्थिति में भी नहीं थे। देर शाम वहीं उनकी मौत हो गई।
चौकी में सभी पुलिसकर्मी क्वारांटीन
मूलरूप से रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के गोङ्क्षवदपुरा निवासी बलवीर सिंह मुरादाबाद के कोतवाली थानाक्षेत्र की पंचशील कुटी पूनम विहार में परिवार के साथ रहते थे। वे मेरठ में लिसाड़ी गेट थाने की फतेहउल्लापुर चौकी के प्रभारी थे। इस पुलिस चौकी पर पांच पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसमें चार ड्यूटी पर हैं और एक छुट्टी पर गया था। सभी पुलिसकर्मियों को क्वारांटीन कर दिया गया है। अगले आदेश तक चौकी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )