UP में अब दारोगा भी बन सकेंगे थानेदार, CM योगी ने जारी किया आदेश

यूपी पुलिस के दरोगाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, योगी सरकार की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं कि अब तकरीबन पचास प्रतिशत दरोगाओं को शहरों में तैनाती देकर थानेदार बनाया जायेगा। जारी आदेश में कहा गया है कि जनपदीय पुलिस एवं राजकीय पुलिस के सभी थानों एवं नवसृजित थानों में कानून एवं व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए योग्य, कर्मठ, कार्यकुशल और अच्छी सत्यनिष्ठा वाले थानाध्यक्ष ही तैनात हो। कर्मठ थानेदारों की कमी होने पर दरोगाओं को कार्य सौंपा जाए।


जारी किए गए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, आदेश जारी करके अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि थानों में थानाध्यक्ष के रूप में निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की तैनाती उनकी उपयुक्तता, योग्यता, कर्मठता, कार्यकुशलता, सत्यनिष्ठा एवं व्यवहारिक दक्षता के आधार पर ही की जाए। इससे उत्कृष्ट कार्य करने वाले निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों का मनोबल बढ़ेगा तथा अन्य अधिकारियों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी।


पचास प्रतिशत दरोगा बनाए जायेंगे एसएचओ

अगर आवश्यक हो तो पूर्व में निर्गत आदेश में दी गयी दो तिहाई थानों में थानाध्यक्ष के रूप में निरीक्षकों की तैनाती की व्यवस्था को शिथिल करते हुए यदि योग्य व उपयुक्त निरीक्षक उपलब्ध नहीं है तथा उप निरीक्षक उपलब्ध हैं, तो 50 प्रतिशत तक उपनिरीक्षकों की थानाध्यक्ष के रूप में तैनाती की जा सकती है। इस व्यवस्था के अनुसार निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों की थानाध्यक्ष के रूप में तैनाती की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश को आदेश दिये गये हैं।


Also Read: UP में बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 15 अगस्त से पहले प्रदेश को दलाने की साजिश में थे मिन्हाज और मसीरुद्दीन, ATS ने दबोचा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )