यूपी पुलिस की एक महिला सिपाही ने मथुरा जिले में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दरअसल, पीड़िता ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। महिला एटा पुलिस लाइन में तैनात है। शिकायत सामने आने के बाद जिले के एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार के मुताबिक, एटा जिले में तैनात एक महिला सिपाही ने मथुरा के एक सिपाही पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि चार वर्ष पहले उसकी ड्यूटी बरसाना में राधाष्टमी पर लगी थी। यहां उसकी मुलाकात मैनपुरी के घिरोर निवासी दूसरे धर्म के सिपाही से हुई। उन्होंने बताया कि सिपाही चार साल तक उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। बीते अप्रैल में पीड़िता को ये पता चला कि सिपाही शादीशुदा है।
Also read : मेरठ: कोरोना से दारोगा की मौत, चौकी में लगा ताला, दहशत में साथी पुलिसकर्मी
पीड़ित महिला सिपाही ने ये भी बताया कि वर्ष 2005 में उसके पति की मौत के बाद उसे नौकरी मिल गई। आरोपी सिपाही उसके यहां पति की हैसियत से आकर रुकता था। इस दौरान गांधी मार्केट स्थित एक टेलर उसके लिए मीट लेकर आता था, जबकि पड़ोस में रहने वाली सिपाही भी इसकी गवाह है।
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
बता दें कि पीड़िता द्वारा शिकायत करने के बाद आरोपी सिपाही ने उस को फोन करके धमकी भी दी है। आरोपी का 5 जून को फोन आया था। इसमें उसने कहा कि यदि उसने अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो उसके अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम कर देगा। जब पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की तब जाकर मामले ने जांच के आदेश दिए गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































