उत्तर प्रदेश के एटा जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशरफ हुसैन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह एफआईआर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दर्ज की है। बीते रविवार को जिले के अरुणा नगर स्थित एक मकान पर सपा के कार्यालय का उद्धाटन हुआ। इस मौके पर सपा की जिला कार्यकारिणी ने 300 से 350 लोगों को खाने के पैकेट बांटे थे।
आचार संहिता उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन सख्त
सूत्रों का कहना है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एटा जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशरफ हुसैन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस उप निरीक्षक राजबहादुर की तरफ से यह एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Also Read: नरेश अग्रवाल बोले- अखिलेश कल का लौंडा, हमारे पैरों पर खड़े थे अब आरोप लगा रहे कि मरवा देंगे
सूत्रों ने बताया कि एटा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह यादव के अरुणा नगर स्थित आवास पर बीते रविवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया था। पुलिस ने सपा जिला अध्यक्ष अशरफ हुसैन व अज्ञात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )