केशव प्रसाद मौर्य का राहुल गाँधी पर हमला, बोले- अमेठी में काम किए होते तो भागने की जरूरत नहीं पड़ती

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर अमेठी लोकसभा क्षेत्र में काम किए होते तो उन्हें(राहुल गाँधी) को भागने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि अमेठी से इस बार स्मृति ईरानी की जीत पक्की है, क्योंकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का यूपी में प्रभाव नहीं बचा है.


केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी बात के समर्थन में तर्क दिया कि कांग्रेस के कई नेता इस बार चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते इसलिए टिकट वापस कर रहे हैं. कांग्रेस में हालात ऐसे हो गए हैं कि, ‘पार्टी कह रही है चुनाव लड़ो, कांग्रेस नेता कह रहे हैं हमें नहीं लड़ना है.’


राहुल गांधी के सत्ता में आने पर 22 लाख रिक्त पदों को भरने वाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्य बोले कि “राहुल गांधी देश में झूठ बोलने वाले नेता बन गए हैं. कांग्रेस धोखेबाज, झूठी पार्टी है, 2019 में बीजेपी जीतेगी. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. अगर कांग्रेस के लोग कहेंगे कि चौकीदार चोर है तो यह चौकीदारों का अपमान है. कांग्रेसी गरीबी का उपहास उड़ा रहे हैं. जनता इसका जवाब देगी.”


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, “लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी आगे थी, अब और आगे बढ़ रही है. सब को पीएम मोदी पर भरोसा है. किसान युवा हर वर्ग को मोदी पर भरोसा है. सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी भरोसा तोड़ नहीं पाएगी.”


Also Read: गन्ना किसानों की बकाया राशि पर योगी सरकार गंभीर, पहले चरण के मतदान से पहले ही चुकाएगी 5400 करोड़


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )