बलिया गोलीकांड: मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह भेजा गया जेल, अब तक 10 गिरफ्तार

बलिया गोलीकांड (Ballia Shootout) के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह (Dhirendra Pratap Singh) को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसटीएफ ने धीरेंद्र को लखनऊ से गिरफ्तार करने के बाद बलिया पुलिस को सौंप दिया गया था. सोमवार सुबह पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया, इसके बाद जिला अदालत में उसकी पेशी हुई. कोर्ट ने धीरेंद्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद पुलिस धीरेंद्र को रिमांड पर ले सकती है. फिलहाल उसे बलिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बीच आरोपी के परिवार ने केस में सीबीआई जांच की मांग की है.


घटना के बाद से फरार चल रहे धीरेंद्र प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया था. धीरेंद्र बिहार से लखनऊ आ रही बस में सवार था. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई. एसटीएफ के मुताबिक आरोपी की पहली लोकेशन बिहार में मिली थी. धीरेंद्र के पास न तो मोबाइल था और न ही कोई असलहा था. एसटीएफ के मुताबिक, वह अपने किसी विश्वास पात्र के घर जाना चाहता था, जहां कुछ दिन गुजार सके, लेकिन इसी बीच वह गिरफ्तार हो गया.


जानें क्या है पूरा मामला


गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में सरकारी राशन दुकान के आवंटन की प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. दुर्जनपुर गांव के धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू ने फायरिंग कर दी, जिसमें जयप्रकाश पाल की गोली लगने से मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 नामजद समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


Also Read: भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर गैंगरेप व अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )