उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। यहां के बिठूर थाने में हत्या के एक आरोपी से पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर देने की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान जमकर पीटा, इसके बाद उसके नाजुक अंगों पर पेट्रोल डाल दिया। इसके बाद करंट लगाया तो पेट्रोल की वजह से आरोपी के शरीर ने आग पकड़ ली।
एसओ को एसएसपी ने किया सस्पेंड
इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया और पुलिस आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंच गई। सूत्रों ने बताया कि दोपहर तक पुलिस मामले को टालती रही, लेकिन शाम को एसएसपी अनंत देव ने एसओ को सस्पेंड कर दिया।
Also Read: मेरठ: सिपाही के बेटे ने घर में घुसकर 2 सगी बहनों को मारी गोली, 1 की मौत
बीते दिनों बिठूर क्षेत्र के भिड़ैया गांव के निर्मल की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। पुलिस ने तफ्तीश के बाद सोमवार को उन्नाव से मोनू और सोनू को हिरासत में लिया था। आरोप है कि मंगलवार आधी रात के बाद पुलिस ने अपराध कबूल करवाने के लिए मोनू की जमकर पिटाई की।
Also Read: सपा सरकार में ‘आउट ऑफ टर्न प्रमोशन’ पाने वाले 900 पुलिसकर्मियों को कोर्ट से बड़ी राहत
इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर नाजुक अंगों में पेट्रोल डालकर करंट लगाया गया। इसी क्रम में अचानक पेट्रोल ने आग पकड़ ली। पुलिस ने किसी तरह आग बुझाई और दर्द जलन से तड़पते मोनू को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची। सूचना मोनू के घर पहुंची तो परिवार के लोगों ने थाने आकर हंगामा करने लगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )