आगरा (Agra) से समाजवादी पार्टी (SP) के प्रदर्शन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Jindabad) का नारा लगाने वाला वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. आगरा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. आरोपियों के नाम आरिफ खान, मधुकर सिंह, चंद्र प्रकाश और पंकज सिंह है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का वॉयस सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.
दरअसल, गुरुवार को सपा का तहसील पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम था. ये प्रदर्शन सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निशार के नेतृत्व में हुआ था. इस प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. वायरल वीडियो में सपा कार्यकर्ता पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.
पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. आगरा पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है, और 5 आरोपियों को धर दबोचा है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. यह भी जानने की पुलिस कोशिश कर रही है कि आखिर किस लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. और कितने लोग इस कांड में शामिल हैं. इससे पहले एसपी ने घटना के सामने आते ही जांच के निर्देश दिए थे. नारे लगाने के दौरान कुछ लोग अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, तभी किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का भी नारा लगा दिया.
सपा नेता ने पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया
सपा के आगरा नगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना है कि पार्टी की छवि खराब करने के लिए एक व्यक्ति ने नारे लगाए. निसार ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. आरोपी व्यक्ति की पहचान पंकज सिंह के रूप में हुई है लेकिन पंकज सिंह ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने से इंकार किया है. पंकज का कहना है कि उसने केवल मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की जयकार की। पंकज ने पूछा, ‘मैं ठाकुर हूं. मैं क्यों पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाऊंगा?’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )