CM योगी का सपा पर बड़ा हमला, बोले- अखिलेश यादव को पुलिस पर भरोसा नहीं, इनकी रैलियों में लगते पाक के समर्थन में नारे

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विपक्ष पर जमकर बरसे. कार्यसमिति को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें देश विरोधी विपक्ष का चेहरा बेनकाब करना होगा. आतंकवादियों के शुभचिंतक विपक्ष की नकारात्‍मकता से लोगों को बचाना होगा. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ हमने कदम उठाया तो विपक्ष को परेशानी हो रही है. उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को विपक्ष के भ्रम और छल से सतर्क रहने की नसीहत देते हुए बूथ स्‍तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने का आह्वान किया है.


सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उनकी मानसिकता पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कि एक जिम्मेदार नेता किस तरह की मानसिकता दिखाता है जब वह कहता है कि उसे यूपी की सुरक्षा एजेंसियों पर कोई भरोसा नहीं है. सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगरा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. आप कल्पना कर सकते हैं कि वे राष्ट्रीय और राज्य की सुरक्षा के लिए किस तरह का ब्लू प्रिंट रखते हैं.


योगी ने कहा कि लखनऊ के आतंकवाद के मुद्दे पर कैसे बयानबाजी करते हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में कचहरी ब्लास्ट, बिजनौर सीआरपी एफ कैम्प के हमलावरों के केस वापस करवाने वालों का कल आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाना इनके चरित्र और चेहरे को उजागर करता है. लव जिहाद कर खिलाफ हमने कदम उठाया तो इनको परेशानी हो रही है. हमको लोगों को बताने की जरूरत है कि ये जो कह रहे हैं वो क्या है, हमें इनके चेहरे बेनकाब करने होंगे.


योगी ने कहा कि 4 वर्ष पहले गांव गरीब किसान, नौजवान, महिलाएं सरकार के एजेंडे में नहीं होते थे. ये सिर्फ वोट बैंक तक सीमित होते थे, लेकिन इनके लिए जो योजनाएं बनीं उसका परिणाम सामने आ रहा है. आज एक क्लिक पर पैसा गरीब के खाते में जा रहा है. बैंक में भीड़ होती है, हमने किसी की जाति और मजहब नहीं देखा. सबको आवास, सबको समान विद्युत आपूर्ति हो रही है. 1 लाख 21 हजार गांवों तक विद्युतीकरण किया गया. आज़ादी के बाद से अब तक इतना कभी नहीं हुआ था. सड़कों का जाल बिछा, वरना उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था जहां से गड्ढे शुरू हों वो उत्तर प्रदेश है. जहां अंधेरा शुरू हो वहीं उत्तर प्रदेश था, लेकिन प्रदेश वही है, सिस्टम वही है. सरकार में चेहरे बदले और कार्य सम्पन्न हुए. उत्तर प्रदेश के बारे में देश में छवि बनी कानून व्यवस्था का मानक तय हुआ.


सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में निवेश का माहौल है. मुंबई से से ढाई लाख करोड़ का निवेश लेकर आ गए. आज उद्योगपति कहते हैं कि 5 साल पहले हम यहां आना नहीं चाहते थे, लेकिन अब हम यहां निवेश करना चाहते हैं. इसी निवेश के माध्यम से डेढ़ करोड़ रोजगार हमने उपलब्ध करवाए. 4 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी दी गई. सिर्फ योग्यता पर नियुक्तियां मिलीं. यही चीजें दिखाती हैं कि पारदर्शी व्यवस्था क्या होती है.


पंचायत चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ये सामान्‍य चुनाव नहीं था. इतने शांतिपूर्ण तरीके से ये चुनाव सम्पन्न हुए इसकी तारीफ हर जनमानस कर रहा है. पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक मजबूत संगठन की पहचान बना कर रखी. लगभग 7 लाख ग्राम पन्चायत सदस्य, 70 हजार से ज्यादा अन्य प्रतिनिधि, 3 हजार से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य चुने गए.


Also Read: UP पंचायत चुनाव में हार के बाद मुलायम के पोते तेज प्रताप की धमकी, ‘सपा की सरकार बनी तो BJP वाले नहीं कर पाएंगे नामांकन’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )