उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में हुए एक साथ हादसे में दरोगा के पुत्र की मौत हो गई। परीक्षा देकर बाइक से जाते समय हादसे में युवक की मौत हो जाने से घर में हड़कंप मच गया। जबकि उसका साथी घायल हुए है। आलोक जनपद एटा के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी संतोष यादव का 24 वर्षीय पुत्र था। संतोष यादव जनपद बदायूं के थाना बिल्सी में उप निरीक्षक पद पर तैनात है।
बस ने मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के मुताबिक, आलोक परीक्षा देने के लिए कोतवाली फतेहगढ़ भोलेपुर फौजी कॉलोनी निवासी दोस्त आर्यन के यहां आया था। दोनों ने कायमगंज के एलवाई डिग्री कॉलेज में बीएससी फाइनल की परीक्षा दी। दोनों दोस्त बाइक से फतेहगढ़ जा रहे थे जब बाइक रास्ते में ग्राम बरझाला के निकट गुजर रही थी। उसी समय बस चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जांच में जुटी पुलिस
आलोक सड़क पर जा गिरा और उसके ऊपर से बस का पहिया निकल गया जबकि आर्यन को मामूली चोट लगी। एंबुलेंस से घायलों को सीएससी कायमगंज ले जाया गया डॉ अमरीश ने आलोक को मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर आर्यन बेहोश हो गया। इससे पूर्व आर्यन ने बताया कि आलोक बाइक चला रहा था सामने से यदुवंशी ट्रैवल्स बस के चालक में टक्कर मारी थी। बस चालक की तलाश जारी है। घटना में बस सरकारी है या प्राइवेट है इसका पता नहीं चल सका। हल्का इंचार्ज सुहेल खां ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
इनपुट – अभिषेक गुप्ता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )