जैसा कि आप सब जानते है कि बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गाने और फोटोज की वजह से हमेशा सुर्खियों में छायी रहतीं हैं. नेहा कक्कड़ इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित शो इंडियन आईडल 10 (Indian Idol 10) में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस शो में गानों के बीच में कुछ हंसी मज़ाक और डांस का तड़का भी देखने को मिलता है. लेकिन, बीते दिन शो में इसी डांस मस्ती के बीच नेहा कक्कड़ के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार हो गईं.
Also Read: KBC के विवादित सवाल पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, कही ये बड़ी बात…
दरअसल, शो में हो रहे हंसी मजाक के बीच जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर-दिलबर पर डांस करते हुए नेहा कक्कड़ का बैलेंस बिगड़ गया और वह स्टेज पर गिर गईं. बता दें फिल्म में इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी धमाकेदार आवाज दी है. नेहा ने शो के होस्ट आदित्य नारायण को डांस का चैलेंज करते हुए कहा ‘चलो आदी आज तुम्हारा और मेरा डांस एक डांस हो जाए’.
Also Read: रानू मंडल ने अब मीडिया को दिखाए तेवर, यूज़र्स बोले- भिखारन बनी स्टार तो…
जिसके बाद दोनों ने दिलबर गाने पर सिज़लिंग मूव्स करने शुरू कर दिए. नेहा गानें पर बेहतरीन डांस करती दिखती हैं तो वहीं आदित्य नारायण उनके स्टेप्स को लड़कियों की अदाओं के साथ कॉपी करते हैं. फिर जब वह घूमकर आदित्य नारायण के पास आती हैं तो वो नेहा का हाथ थमते हैं. आदित्य द्वारा नेहा को पकड़ने से पहले ही उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो स्टेज पर गिर जाती हैं. बाद में आदित्य उन्हें उठाते हुए उनसे माफी मांगते हुए दिखाई देते हैं.
Also Read: KBC के एक सवाल से अमिताभ बच्चन पर भड़के यूजर्स, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #Boycott_KBC_SonyTv
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )