लोकसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उन्हें रिझाने के हर संभव प्रयास करने में लगे हैं। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में देखने को मिला। यहां की लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद उर्फ सोनू सिंह के भाई मोनू सिंह उनके लिए लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान मौजूद समर्थ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
एसपी अनुराग वत्स ने कही जांच कराने की बात
सूत्रों ने बताया कि यहां मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं को रिझाने के लिए गठबंधन के बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जहां इस दौरान बसपा प्रत्याशी के भाई मोनू सिंह मौजूद थे।
Also Read: अपना दल (एस) ने रॉबर्ट्सगंज से दिया पकौड़ी लाल कोल को टिकट, NDA से लड़ेंगे चुनाव
जानकारी के मुताबिक, चंद्रभद्र सिंह इसौली विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। वह इस बार सुलतानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी हैं, जो कि बसपा से उम्मीदवार हैं। इस सीट पर जहां उनके सामने एक तरफ भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी है तो वहीं कांग्रेस से संजय सिंह हैं।
Also Read: झाँसी: BJP विधायक के बेटे की गुंडई, चेकिंग के लिए रोकी गाड़ी तो पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़
वहीं, एक विशेष वर्ग मतदाताओं को रिझाने के लिए देश के दुश्मन कहे जाने वाले पाकिस्तान के जिंदाबाद के नारे लगाना राजनीति के निचले स्तर को दर्शाता है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अनुराग वत्स ने जांच कराने की बात कही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )