सपा,बसपा शासनकाल से ज्यादा निवेश भाजपा सरकार में हुआ : सीएम योगी

 

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उपस्थित सभी उद्यमियों व महानुभावों का स्वागत व अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 का उद्घाटन किया था. 4.68 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे. पांच माह की अल्प अवधि में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की प्रक्रिया को आरंभ कर रहे हैं. वहीं 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं. इन परियोजनाओं को भी जल्द ही जमीन पर उतारने का काम करेंगे.

सीएम योगी ने कहा कि जब बसपा सत्ता में थी तो यूपी में पांच साल में 50 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट हुआ. वहीं बीजेपी सरकार में 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश के विभिन्न राज्यों में ईज आॅफ डुइंग बिजनेस में श्रेष्ठ 5 राज्यों में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है. पहले प्रदेश में क्षेत्र विशेष के भीतर ही उद्योग लगते थे. इसको दूर करने का प्रयास किया गया है. सीएम ने कहा कि निवेशकों का आभारी हूं, जिन्होंने प्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश किया.

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद बुंंदेलखंड में भी एक्सप्रेसवे की शुरुआत कर रहे हैं. इससे निवेश का मार्ग प्रशस्त होगा. 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का 51 प्रतिशत पश्चिमांचल में, 27 प्रतिशत मध्यांचल व बुंदेलखंड में और 22 प्रतिशत पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में विशेष सुरक्षा बल के साथ प्रशिक्षित अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. एक समय था जब निवेशक प्रदेश को छोड़ना चाह रहे थे. आज यही उद्योग प्रदेश में अपने विस्तार पर काम कर रहे हैं. यह भरोसा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार से जन्मा है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )