बॉलीवुड: अभिनेता अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच संघर्ष कर रहे कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया है. इस बात की जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संस्कार भारती ने दी है. फिलहाल अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं. वह रक्षाबंधन, रामसेतु, अतरंगी रे से लेकर अन्य फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं
कलाकारों तक पहुंचाई जा रही है मदद
जानकारी के मुताबिक, संस्कार भारती महामारी के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटा रहा है. इसके लिए हाल ही में भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं गायक हंसराज हंस की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था. संस्कार भारती ने हाल ही में कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटाने की अपनी पहल के तहत एक डिजिटल संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसके अंतर्गत अक्षय कुमार ने कोरोना महामारी के चलते इंडस्ट्री के कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का डोनेशन दिया है.
पहले भी कर चुके हैं दान
बता दें पिछले साल कोरोना काल में पीएम राहत कोष में भी अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का दान दिया था. इसके अलावा वह गौतम गंभीर की संस्था के लिए भी 2 करोड़ की आर्थिक मदद दे चुके हैं. अक्षय कुमार ने इसके अलावा भी कई बार कोरोना काल में सहायता दी है.
Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )