पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमदू कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) अपनी हरकतों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब कुरैशी ने पीर बाबा बन गए जिसके बाद उन्होंने जवान लड़कियों के बाल काट डाले. इसके बदले में युवतियों से उन्होंने सोना और चांदी लिया. पाकिस्तानी विदेश मंत्री के महिलाओं के बाल काटने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर कुरैशी की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह साफ-साफ दिख रहा है कि महिलाओं ने विदेश मंत्री कुरैशी के प्रति अपनी वफादारी और ईमानदारी दिखाने के लिए मजबूरी में बाल कटवाए. इतना ही नहीं बदले में महिलाओं को कुरैशी को पैसा और सोना देना पड़ा. धर्म के नाम पर महिलाओं को लूटना पूरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गया है. यह वीडियो पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री मुल्तान में पिछले कई दशक से पीर मुरीदी सिस्टम चला रहे हैं, उन्होंने मुल्तान के लोगों के प्रति स्वामीभक्ति की शपथ ली है और खुद को पीर बताते हैं. कुरैशी लोगों को शपथ दिलाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि बाल कटवाने से पुराने गुनाहों का प्रायश्चित हो जाता है. जब यह एक बार हो जाता है तो शपथ लेने व्यक्ति को मुरीद कहा जाता है.
उर्स के मौके पर शाह महमूद कुरैशी जवान लड़कियों और महिलाओं को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए उनकी निष्ठा लेते हैं. कुरैशी बाल काटने के वीडियो से सभी आश्चर्य में हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कुरैशी ने न केवल महिलाओं के बाल काटे बल्कि इसके बदले में उनसे सोना, चांदी, नकद पैसा अपने मानने वालों से लिया.
Also Read: Video: कोरोना पर पाक मौलाना का दिव्य ज्ञान, जितना हम सोएंगे, उतना ही वायरस भी सोएगा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )