योगी राज में माफियाओं पर लगातार एक्शन जारी है. पूर्वांचल में आतंक का पर्याय माने जाने वाले अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी गैंग (Atiq Ahmed and Mukhtar Ansari) पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के करके इनकी दहशत की कमर तोड़ दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अतीक अहमद के करीबी और भू माफिया जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया (Javed Ahmed aka Pappu Ganjia) के फॉर्म हाउस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) का बुलडोजर चला है. करोड़ों की लागत से नैनी के गंजिया में ढाई बीघे में बने फॉर्म हाउस को जमींदोज कर दिया गया. सपा नेता ने पीडीए से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया था.
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के गुर्गे जावेद अहमद ने पीडीए की परमिशन लिए बिना, खुद ही फार्म हाउस का नक्शा पास करा कर अवैध निर्माण किया. इसके साथ ही, फार्म हाउस की जमीन के अवैध कब्जे की भी जांच अलग से होगी. जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पप्पू गंजिया पर नैनी समेत कई थानों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पप्पू गंजिया को हाल ही में प्रयागराज प्रशासन ने भू माफिया घोषित किया है. वो नैनी इलाके का पार्षद भी रह चुका है. पप्पू गंजिया माफिया अतीक अहमद और सपा के एक कद्दावर नेता का करीबी है.
बता दें कि योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते मुख्तार अंसारी के बाद अब अतीक अहमद को भी उत्तर प्रदेश आने से डर लग रहा है. अब पेशी पर गुजरात से यूपी लाने पर बाहुबली को अपनी जान का खतरा सता रहा है. बाहुबली को डर है कि रास्ते में कहीं उसकी गाड़ी न पलट जाए. अतीक अहमद को को डर है कि कहीं रास्ते में ही उसकी हत्या न कर कर दी जाये. इसीलिए बाहुबली ने अपने वकीलों के जरिए वीडियो कॉफ्रेंसिंग से मुकदमें की सुनवाई की अर्जी दाखिल की है. बाहुबली सुप्रीम कोर्ट के 23 अप्रैल 2019 के आदेश से गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है, लेकिन बाहुबली ने अपनी जान को खतरा बताया है. उसने अपने राजनीतिक विरोधियों और पुलिस के आला अधिकारियों पर ही अपनी हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. बाहुबली ने अर्जी में गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज के बीच 1450 किलोमीटर की दूरी का हवाला देते हुए भी प्रयागराज के एमपीएमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रहे मुकदमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की मांग की. इतना ही नहीं बाहुबली गुजरात की जेल में कई गम्भीर बीमारियों की चपेट में भी आ गया है.
Also Read: दहशत में दहशतगर्द: मुख्तार के बाद अब अतीक अहमद भी नहीं आना चाहता UP, सता रहा गाड़ी पलटने का डर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )