श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास (Nritya Gopal Das) पर टिप्पणी को लेकर मणिराम दास छावनी के संत भंड़क उठे. सैकड़ों की संख्या में संतों ने परमहंस दास (Paramhans Das) के तपस्वी छावनी आवास पर बवाल काटा और हंगामा किया. गोपाल दास के भक्त परमहंस दास की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. जिसके चलते उन्हे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार परमहंस दास ने टीवी चैनल पर बहस के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद हुए विरोध को लेकर उन्हें हिरासत में लिया गया. तपस्वी छावनी मंदिर के बाहर राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख नृत्य गोपाल दास के समर्थकों द्वारा गुरुवार को किए गए प्रदर्शन के बाद संत महंत परमहंस दास को हिरासत में ले लिया. समर्थकों का कहना था कि उनकी टिप्पणी आपत्तिजनक है और उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
वहीं इस मामले पर एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी ने बताया कि हमने परमहंस दास को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में छोटी छावनी मंदिर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, इसलिए हमने उन्हें रिहा कर दिया. वहीं, रिहाई के बाद परमहंस दास ने पूरे मामले पर कोई बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि वे कुछ समय के लिए अयोध्या से बाहर बनारस में रहेंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































