योगी सरकार का दावा- UP में साढ़े 4 साल में 6.65 लाख सरकारी नौकरियां दीं, अखिलेश-माया मिलकर दे पाए सिर्फ 3 लाख

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने दावा किया है कि उसने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में राज्य के 6.65 लाख से अधिक युवाओं को गवर्नमेंट जॉब दी है. योगी सरकार का कहना है कि यह आंकड़ा अखिलेश यादव और मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल को मिलाकर राज्य के युवाओं जितनी सरकारी नौकरियां दी गईं उससे कहीं ज्यादा है. 


यूपी सरकार ने बताया कि भाजपा सरकार में साढ़े 4 साल में 6.65 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी गईं. जबकि बसपा सरकार ने 5 साल में 95000 और सपा सरकार ने 5 साल में लगभग 2 लाख नौकरियां दी थीं. सरकार के मुताबिक, सपा-बसपा सरकार में मिली नौकरियों की करीब दोगुनी नौकरियां तो साढ़े चार साल में दी जा चुकी हैं. 


दिसंबर में होंगी और भर्तियां 

योगी सरकार ने कहा कि दिसंबर में अभी और भर्तियां होंगी. सरकार की ओर से बताया गया कि अभी तक सबसे ज्यादा पुलिस में 143000 भर्तियां हुईं. इसके बाद बेसिक शिक्षा में 126000 भर्तियां हुईं. दिसंबर तक कम से कम 75000 और युवाओं को नौकरी मिलेगी. योगी सरकार का यह दावा ऐसे वक्त पर आया जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा  को घेरने की कोशिश में जुटे हैं. 


Also Read: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, 40 लाख से ज्यादा परिवार होंगे लाभान्वित


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )