कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ युद्द स्तर पर मोर्चा संभाले यूपी पुलिस के जवानों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इसी बीच चंदौली (Chandauli) में कोरोना संक्रमण के चलते एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) की मौत का मामला सामने आ रहा रहा है. मामला सामने आने के बाद महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. ऐहतियातन 3 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक चंदौली के पुलिस जिला कंट्रोल रूम में रेडियो ऑपरेटर के पद पर तैनात यह पुलिसकर्मी तबियत खराब होने के चलते पिछले 15 जून से अवकाश पर था. वाराणसी स्थित अपने घर पर उसका इलाज हो रहा था. तबीयत बिगड़ने पर पुलिस कर्मी को बीएचयू में भर्ती कराया गया, लेकिन 19 तारीख की देर शाम उसकी मौत हो गई.
शनिवार को जब उस पुलिसकर्मी की कोरोना से संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो चंदौली के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम और डायल 112 के दफ्तर को सैनिटाइज कराया गया. साथ ही वहां पर कार्यरत तकरीबन 3 दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया. इन सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल कोरोना टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है. मृत सब इंस्पेक्टर शुगर के मरीज भी थे. इसके बाद इनके परिजनों और इनके सम्पर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक प्रतिदिन वाराणसी के रोहनिया से आप डाउन करते थे. इस दौरान वे संक्रमित हो गए. 15 तारीख को उन्होंने छुट्टी ले ली और घर चले गए. इस दौरान 18 जून को इन्हें बीएचयू के कोरोना अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पूरे मामले पर एसपी चंदौली का कहना है कि यह अपूर्णीय छति है. मृतक सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है. डिपार्टमेंट के तमाम पुलिसकर्मी की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. लगभग 35 जवानों को क्वारंटाइन किया गया जिनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
Also Read: प्रयागराज: सिपाही ने बेटी की शादी में बुलाई भीड़, केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )