मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस, गोकशी के उपकरण तथा एक जिंदा गोवंश बरामद हुआ है।
मुखबिर ने दी थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में पुलिस को देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि गांव करवाड़ा के जंगल में कुछ लोग गोकशी करने के लिए इकट्ठा है। उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ आसपास के क्षेत्र में चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान ही पुलिसकर्मियों को कुछ आवाजें सुनाई दीं। जब बदमाशों को पुलिस के होने की भनक लगी तो उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी।
बदमाश के खिलाफ कई केस दर्ज
इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। बदमाश की पहचान काला उर्फ गुलजार पुत्र शरीफ निवासी हरसोली थाना शाहपुर के रूप में हुई। बदमाश से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस, गोकशी के उपकरण तथा एक जिंदा गोवंश बरामद हुआ। ये बदमाश एक हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )