बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर मामले के विरोध में शनिवार को जंतर-मंतर पर धरना और कैंडल लाइट मार्च निकालेंगे। इसमें राहुल गांधी और केजरीवाल को भी बुलाया गया है, आम आदमी पार्टी ने इस आयोजन का खुलकर समर्थन किया है। खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से आने की अपील की है।
दिल्ली के लोगों से अपील है कि हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए आज जंतर मंतर पर शाम 5 बजे ज़रूर आयें https://t.co/oDUgJbynbV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2018
तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया है और उम्मीद है वो भी आएंगे। वैसे ममता बनर्जी तक भी संदेश चला गया है, इस कवायद से साफ है कि यह धरना-प्रदर्शन महज मुजफ्फरपुर में ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ से संचालित बालिका गृह की 34 लड़कियों के साथ रेप के खिलाफ आंदोलन तक सीमित नहीं है।
जानकारों की मानें तो कैंडल मार्च के जरिए नरेंद्र मोदी के खिलाफ आकार ले रहे विपक्षी एकता को और मजबूत करने की भी कोशिश होगी। अगर केजरीवाल और राहुल गांधी एक साथ तेजस्वी के आस-पास बैठते हैं तो यह दिल्ली की राजनीति के लिए बड़ा संकेत होगा।
अब तक आप और कांग्रेस के साथ आने की संभावना उतनी ही मुश्किल दिखाई दे रही है जितनी कुछ दिनों पहले तक बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बारे में कहा जा रहा था लेकिन आज जंतर-मंतर पर जो होगा, उससे आगे का संकेत साफ हो सकने की पूरी संभावना है।
इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर एक संदेश देकर लोगों से बड़ी संख्या में कैंडल मार्च में शामिल होने की अपील की।
जंतर-मंतर पर धरना विशुद्ध रूप से ग़ैर-राजनीतिक है क्योंकि एक सामाजिक कार्यकर्ता होने से पहले मैं 7 बहनों का भाई,एक माँ का बेटा और कई बेटियों व भगिनी का चाचा और मामा हूँ।बच्चियों के साथ हुई इस अमानवीय घटना से मैं सो नहीं पाया हूँ।नीतीश जी क्यों चुप है यह उनसे बेहतर कौन जानता होगा? pic.twitter.com/jiOQ1IXlfF
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 3, 2018
दूसरी ओर जेडीयू ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से आरजेडी-तेजस्वी के कैंडल मार्च से दूरी बनाने को कहा। पार्टी ने कहा कि वे (कांग्रेस-आप) ‘मूल्य आधारित राजनीति’ के लिए जाने जाते हैं जबकि लालू प्रसाद नीत पार्टी ‘जंगलराज और अपराधों’ के लिए मशहूर है. जेडीयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने राहुल गांधी और केजरीवाल से इस प्रदर्शन से दूर रहने को कहा।