बॉलीवुड: इंडस्ट्री में मोहन सिस्टर्स काफी मशहूर हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक अलग नाम और पहचान बनाई है. मोहन सिस्टर्स शक्ति, नीति, मुक्ति और कृति मोहन ने पूरे बॉलीवुड में अलग ही पहचान बना रखी है, साथ ही परिवार का सर भी ऊँचा रखा है. इन लड़कियों ने अपने हुनर के दम पर यह साबित कर दिया है कि लड़कियां चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकती हैं. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को अच्छे से बैलेंस करके चल सकती हैं. आज मुक्ति मोहन का जन्मदिन है. आइए मुक्ति के बारे में जानते हैं कुछ खास बातें.
मॉडल, एक्ट्रेस मुक्ति मोहन का जन्म 21 जून 1987 को नई दिल्ली में हुआ था. उनकी तीन बहनें हैं शक्ति, कृति और नीति मोहन. शक्ति फिल्म अभिनेत्री और फिल्म कोरियोग्राफर हैं और बड़ी बहन नीति हिंदी सिनेमा में गायिका हैं. जिन्होंने हालही में साहो फिल्म में ‘Bad Boy’ सांग भी गाया था.
मुक्ति ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान से की हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार वन के डांस बेस्ड रियलिटी शो जरा नच के दिखा से की थी. वह विजेता टीम मसक्क्ली गर्ल्स की हिस्सा थी. इसके अलावा वह कॉमेडी सर्कस के जादू में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन भी नजर आ चुकी हैं. मुक्ति मोहन बहुत अच्छी कंटेंपरेरी डांसर हैं, साथ ही वह एक भरतनाट्यम, जैज, बैले और हिप हॉप डांसर में भी ट्रेंड हैं.
रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी मुक्ति तौर प्रतिभागी नजर आ चुकी हैं. इसके आलावा मोहन कई फिल्मों में सहायक कलाकर के तौर पर दिखाई दे चुकी हैं.
Also Read: सलमान, करन, एकता कपूर समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज, सुशांत के पिता और कंगना को बनाया गया गवाह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































