बदायूं: भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला, सिपाही को पीटकर राइफल छीनी

बदायूं जिले में गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ही आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल, इससे इस घटना में एक सिपाही घायल हो गया। घायल सिपाही से हमलावरों की भीड़ (Crowd) ने राइफल छीन ली। हालांकि पुलिस द्वारा छीनी गई राइफल बरामद कर ली गई है और दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि शेष वांछितों की धर पकड़ के लिये दबिश दी जा रही हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला कस्बे के वार्ड नौ में हुई है। पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अशोक भदौरिया और ओपी सिंह गोलीबारी की सूचना पर वार्ड संख्या नौ पहुंचे। जहां फूल मियां नामक युवक ने दर्जन भर लोगों के साथ पुलिस पर पथराव किया और उनके साथ मारपीट की


Also read: महोबा: निलंबित एसपी ने सिपाही के जरिए ट्रांसपोर्टर से मांगे थे 2 लाख, मना करने पर उठाया ये कदम


सिपाही की राइफल भी छीनी

एसपी प्रवीण चौहान ने बताया कि उनलोगों ने सिपाही की राइफल भी छीन ली। उन्होंने बताया कि घटना में सिपाही अशोक भदौरिया घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रवीण चौहान चार थानों के पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। सिपाही को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जि़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )