TMC विधायक का भड़काऊ बयान- सही-गलत भूल जाओ, सुरक्षाबलों पर करो हमला

चुनाव राष्ट्रीय हो या प्रादेशिक जैसे ही 5 साल पूरे होने का बिगुल बजता है, राजनीतिक मंच वादों और विवादों से गूंजने लगते हैं। अक्सर वादों की घोषणा करते-करते नेताओं की जुबान फिसल जाती है और विवादास्पद बयान अखबारों की सुर्खियां बन जाते हैं। बुधवार को अखबार के लिए सुर्खियां बना टीएमसी की विधायक रत्ना घोष का बयान।


पश्चिम बंगालकी सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सदस्य और प्रदेश की चकदाह सीट से विधायक रत्ना घोष ने बुधवार को महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से झाड़ू उठाने और सुरक्षाबलों को दूर भगाने की अपील की। विधायक ‘महोदया’ ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनावी ड्यूटी में लगे केंद्रीय सुरक्षा बलों पर हमला करो।


रत्ना घोष ने कहा कि अगर जंग जीतनी है सही और गलत का भेद भूल जाओ, आपको किसी भी तरह से जीतना है। घोष यहीं नहीं रुकी, उन्होंने 2016 के विधानसभा चुनावों को याद करते हुए कहा कि, ‘हमने उस समय देखा था किस तरह केंद्रीय सुरक्षाबलों ने हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा था। आज का समय और चुनौतीभरा है, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है। मैं हर एक बूथ पर जाऊंगी और हम केंद्रीय सुरक्षाबलों की कोई परवाह नहीं करते हैं। अगर सुरक्षाबल हमें रोकेंगे तो मैं टीएमसपी महिला मोर्चा की सदस्यों से अपली करती हूं कि वह झाड़ू लेकर उनपर हमला करके उन्हें भगा दें।’


दूसरी ओर केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के चुनाव में टीएमसी पर धोखाधड़ी का लगाते हुए कूचबिहार लोकसभा सीट के कई मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन सभी मतदान केंद्रों पर धोखाधड़ी की है, जहां राज्य पुलिस तैनात थी और चुनाव आयोग पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रहा है।


बता दें कि 11 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण के लिए उत्तर बिहार के कूचबिहार और अलीपुरद्वार में मतदान हुए थे। यहां 34.52 लाख मतदाता हैं जिनमें से करीब 81 फीसदी लोगों ने मतदान किया था।


Also Read: प्रियंका चतुर्वेदी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, ट्विटर पर बोलीं- गुंडों को मिल रही पार्टी में अहमियत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )