बंगाल के पुरुलिया में पेड़ से लटका मिला BJP कार्यकर्ता का शव, TMC पर लगा आरोप

लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच पुरुलिया जिले में गुरुवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता की लाश मिली. भाजपा कार्यकर्ता की लाश पुरुलिया के अर्शा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांव सेनाबोना में एक पड़े से लटकी पाई गई. भाजपा कार्यकर्ता की लाश मिलने के बाद इलाके में कथित रूप से तनाव है. पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बीजेपी से जुड़े लोगों का कहना है कि इसके पीछे टीएमसी के कार्यकर्ताओं का हाथ है.


जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी ने मृत कार्यकर्ता की पहचान 22 वर्षीय शिशुपाल सहिस के रूप में की है. भाजपा का दावा है कि मारा गया युवक भाजपा के युवा मोर्चा का सदस्य था और उसके पिता सिरकाबाद ग्राम पंचायत के उप-प्रधान हैं. गांव के लोगों को शिशुपाल की लाश गुरुवार सुबह पेड़ से लटकी हुई मिली. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अभी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर रही कि मौत को आत्महत्या माना जाए या हत्या, वही वोटिंग को देखते हुए अधिक सतर्कता बरत रही है.


जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल की तीन सीटों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और रायगंज सीट पर लोकसभा चुनाव हो रहा है. पुरुलिया में छठे चरण में यानि 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले सिलीगुड़ी में 4 अप्रैल को बीजेपी के बूथ ऑफिस में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. बीजेपी के बूथ ऑफिस में 42 साल के एक शख्स का शव रस्सी से झूलता मिला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं इसी साल फरवरी में, पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद जिले के बेरहामपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


Also Read: दिनभर बधाइयां लेने के बाद शाम को बोले राजभर के प्रत्याशी- मैं हूं सपा का सदस्य


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )