अमरोहा: बुर्के में फर्जी वोट डालने पहुंची थी महिला, मुकदमा दर्ज

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. इसी दौरान अमरोहा से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है. यहां कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलौती कला में फर्जी तरीके से वोट डालने पहुंची महिला को पोलिंग पार्टी ने पकड़ लिया. महिला पर आरोप है कि वो अपनी सौतन की जगह वोट जालने पहुंचीं थी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा की स्थिति बनी रही. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है.


जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला ग्राम पंचायत पिपलौती कला का है. जहां बुर्के में वोट डालने पहुंची महिला पहुंची थी. इसी दौरान पोलिंग पार्टी ने उसकी अंगुली पर लगी सियाही को देखा तो वे तुरंत हरकत में आ गए. पुलिस ने जब सख्ती से महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी मृतक सौतन का वोट डालने पहुंची थी.


वहीं जब सूची में उक्त महिला के नाम का मिलान किया गया तो पता चला कि उसका वोट तो पहले ही डाला जा चुका था, जिसे लेकर बूथ पर हंगामे की स्थिति बन गयी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पोलिंग पार्टी ने आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. प्रभारी निरीक्षक संजय प्रताप सिंह ने बताया कि फर्जी तरीके से वोट डालने के मामले में पिपलौती कला से महरूल निशा पत्नी सरताज को पकड़ा है. जो कि अपनी मृतका सौतन का वोट डालने पहुंची थी. मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.


Also Read: बुलंदशहर: गलती से हाथी की जगह दब गया कमल का बटन, प्रायश्चित के लिए BSP समर्थक ने काट ली उंगली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )