आमतौर सभी सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान (Smoking) करना पूर्णतया प्रतिबंधित होता है, हर परिसर या सार्वजनिक जगहों पर ऐसा लिखा भी होता है. लेकिन, ये सब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक जी पर बिल्कुल भी लागू नहीं होती हैं, शायद इसीलिए उन्होंने अस्पताल परिसर में ही सरेआम सिगरेट पीते हुए और धुएं के छल्ले बनाते दिए. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर सपा विधायक अस्पताल में मरीजों को फल बांटने पहुंचे थे, जहां उन्होंने सिगरेट के कश लगाने शुरू कर दिए.
Also Read: आजम खान के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जया प्रदा पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
दरअसल, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को मुरादाबाद देहात सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी (SP MLA Haji Ikram Qureshi) जिला अस्पताल में मरीजों का हाल जानने पहुंचे थे. उन्हें जिला अस्पताल में फल वितरण करना था. फल वितरण करने से पूर्व सपा विधायक अस्पताल परिसर में ही इमरजेंसी गेट के पास सिगरेट पीने लगे. उन्होंने एक के बाद एक कई कश लगाए.
विधायक की सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान की इस हरकत की वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो भी बना ली और स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया. जिसमें विधायक जी जिला अस्पताल परिसर में सिगरेट के छल्ले उड़ाते साफ नजर आ रहे है. खास बात यह कि जब उनसे इस बारे में सवाल किया तो गलती मानने के बजाय उन्होंने बेतुका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ‘बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा’.
Also Read: केजरीवाल के मंत्री बोले- राम और कृष्ण का नहीं है कोई प्रमाणिक इतिहास, ये तो केवल कथाएं हैं
विधायक के फल वितरण करने के बाद जब बाहर आए तो उनसे इस संबंध में सवाल किया गया. सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान के सवाल पर पहले तो विधायक बचते नजर आए. कहा कि मैं पार्क के पास खड़ा था, अस्पताल में नहीं. लेकिन, वीडियो की बात की गई तो मुस्कुराते हुए कहा कि ‘ऐसे वीडियो वायरल होने से बदनाम होंगे तो क्या नाम नहीं होगा’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )