नरेंद्र मोदी नकली पिछड़े हैं, वहीं मुलायम जी असली पिछड़े: मायावती

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुई समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की रैली में बसपा प्रमुख मायावती ने मुलायम सिंह यादव की जमकर तारीफ की. मायावती ने मुलायम सिंह को पिछड़ों का असली नेता बताया और नरेंद्र मोदी को फर्जी ओबीसी घोषित बताया. मायावती ने लोगों से मुलायम सिंह को जिताने की अपील की और समर्थकों से कहा कि साइकिल को मत भूलना.


मंच पर माइक संभालते ही माया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस बार चुनाव में लोग मैनपुरी लोकसभा सीट से एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को रेकॉर्डतोड़ वोटों से ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि मुलायम ने समाजवादी बैनर के तले सभी समाज के लोगों को जोड़ा है. अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को बड़े पैमाने पर जोड़ा है.’ बीएसपी सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नकली और फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं.


बसपा चीफ ने गठबंधन करने के फैसले पर सफाई देते हुए कहा कि यहां की जनता और मीडिया जानना चाहेगी कि बीएसपी की प्रमुख के साथ मुलायम सिंह यादव की सरकार के चलते हुए, खासकर 2 जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड के बावजूद यूपी में बीएसपी-एसपी गठबंधन कर आम चुनाव (क्यों) लड़ रहे हैं. इसी गठबंधन के तहत मैनपुरी लोकसभा की सीट से खुद मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं जिनके समर्थन में वह खुद अपील करने आईं.


Also Read: याचिका पर बोली हाईकोर्ट- राहुल गांधी की नागरिकता पर 6 महीने में फैसला करे केंद्र सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )