लोकसभा चुनाव को देखते हुए सारी राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना पूरा दम खम दिखा रहे हैं. आगामी 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है और इसमें ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां से भाजपा ने अपने तेजतर्रार नेता संबित पात्रा को टिकट दिया है. वह यहां से जीत के लिए जोरों शोरों से प्रचार कर रहे हैं. इसी लय में चलते हुए उन्होंने एक कार्यक्रम में गाना भी गाया है.
भाजपा नेता और पुरी से प्रत्याशी संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया है. इसमें संबित पात्रा स्टेज पर माइक थामे दिख रहे हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में स्टेज से ‘तुम मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए’ गाना गाया. इस गाने को उन्होंने पहले तेलुगू में गाया और फिर हिंदी में भी इसे गुनगुनाया.
गाना गाने के बाद संबित पात्रा ने लिखा- ‘पुरी में तेलुगू लोगों की जनसंख्या अच्छी खासी है. उनके बीच चुनाव प्रचार अभियान के तहत लोकप्रिय तेलुगू गाना गाया. इसे लोगों ने पसंद किया’.
Also Read: अतीक अहमद को बरेली से प्रयागराज किया जाएगा शिफ्ट, फूलपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि संबित पात्रा ने पूरे आर्केस्ट्रा के साथ यह गाना गाया तो कार्यक्रम में मौजूद लोग झूम उठे. उनके गाने पर लोगों ने सीटियां तक बजाईं. उन्हें गाता देख और सुनकर लोगों ने तेज तालियां भी बजाई हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )