राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद में यूपी 112 के 24 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। कोरोना संकट की इस घड़ी में यूपी 112 के सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (UP 112 system administrator) बृजेश गुप्ता ने अलग ही मिसाल पेश की है। बृजेश गुप्ता, उनकी पत्नी और उनके दोनों छोटे बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से सभी अस्पताल में भर्ती है। लेकिन यूपी 112 के सिस्टम में आने वाली किसी भी खामी को बृजेश गुप्ता अस्पताल से ही ठीक कर रहे हैं।
उन्होंने अपने लैपटॉप पर सिस्टम को रिमोट पर लेकर खामियों को दुरुस्त कर रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बृजेश गुप्ता अस्पताल से आम जन की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यूपी 112 का हेडक्वार्टर एक हफ्ते से बंद था, लेकिन आज से ही जांच में नेगेटिव आए कर्मचारियों की सहायता से यूपी 112 हेडक्वॉर्टर में आंशिक रूप से काम शुरू हुआ है।
Also Read: शामली: पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार, गोली लगने सिपाही भी घायल
यूपी 112 ने आम लोगों के लिए व्हाट्सएप नंबर 7570000100 जारी किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, फेसबुक और इन्सटाग्राम के माध्यम से भी यूपी 112 की मदद ली जा सकती है। इसके लिए Twitter: @112UttarPradesh / Call 112
और Facebook page: @112UttarPradesh / Call 112, Instagram @112UttarPradesh / Call 112 पर संपर्क किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ यूपी 112 मुख्यालय के 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले लखनऊ के 40 कर्मियों का सैंपल लिया गया था, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, गाजियाबाद उपक्रेंद में कार्यरत 50 कर्मियों का सैंपल रविवार को लिया गया, जिसमें से 11 पॉजिटिव आए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )