सोने से बना देंगे पूरा राम मंदिर, VHP के मॉडल में नहीं होगा बदलाव’, महंत कमलनयन दास का बयान

राम मंदिर को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास (Mahant Kamal Nayan Das) का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि राम मंदिर मॉडल में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद (VHP) का जो राम मंदिर मॉडल है, उसी के अनुसार राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. महंत कमल नयन दास का यह बयान रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के बाद आया है.


महंत कमलनयन दास ने कहा, राम मंदिर मॉडल में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. रही बात राम मंदिर निर्माण की भव्यता की तो पूरा मंदिर सोने का बना दिया जाएगा. वहीं, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा की अब राम मंदिर निर्माण में देरी नहीं करनी चाहिए. यदि संभव हो तो 1 या 2 जुलाई को ही भूमि पूजन का कार्य हो जाए.


विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का कहना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या आकर राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करें. चाहे इसमें थोड़ा सा समय लग जाए, लेकिन संतों सहित पूरे देश की यह इच्छा है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएं और भूमि पूजन करें. शरद शर्मा का कहना है कि वीएचपी कार्यशाला में रखे पत्थर 70% के करीब तराशे जा चुके हैं.


इससे पहले रविवार को अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 5 मिनट  राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास (Mahant Nritya Gopal Das) से मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने हनुमानगढ़ी रामलला के दर्शन किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि परिसर के नक्षत्र वाटिका में रीठा का पेड़ लगाया और राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के गर्भ गृह वाले स्थान के समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय व अन्य ट्रस्टियों से राम मंदिर निर्माण की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की.


Also Read: बीमारी न छिपा सकें कोरोना संक्रमित, डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग कराएगी योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )