लोकसभा चुनाव 2019 के चलते देश की बड़ी राजनीतिक पार्टियों में कई नामी चहरे जुड़े हैं. इसी क्रम में अब अभिननेता सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने की खबर भी जोर पकड़ रही है. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें सनी देओल भी साथ में हैं. कहा जा रहा है कि अमित शाह बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को पंजाब के अमृतसर या गुरदासपुर चुनाव लड़ाना चाहते हैं और वे इस बात के लिए उन्हें किसी भी तरह राजी करवाना चाहते हैं.
दरअसल, अमित शाह और अभिनेता सनी देओल की बैठक पुणे एयरपोर्ट पर हुई है. एयरपोर्ट के लाउंज में शुक्रवार शाम को लगभग 5 मिनट तक दोनों की बातचीत हुई. इससे पहले एक खबर आई थी कि धर्मेंद्र को सनी देओल का राजनीति में आना पसंद नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेश गोगावले ने अमित शाह और सनी देओल के मुलाकात के खबर की पुष्टि की हालांकि उन्होंने इस मुलाकात से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.
योगेश ने कहा उन दोनों के बीच मुलाकात हुई लेकिन इन दोनों के बीच किस मुद्दे पर बात हुई इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं है. अमित शाह अपने रुटीन के मुताबिक बारामती आए थे। जब वे पुणे एयरपोर्ट पर थे तो वहां सनी देओल भी थे. उसी दौरान इन दोनों के बीच 5 मिनट के लिए मुलाकात हुई.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को अमृतसर सीट से उम्मीदवार बनाया था, हालांकि जेटली को कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह से हार मिली थी. इसके पहले इस सीट से नवजोत सिंह सिद्धू 2004 और 2009 में बीजेपी टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































