बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर, एक्टर खेसारीलाल यादव पाने म्यूजिक वीडियो और फिल्मों को लेकर अकसर चर्चा में बने रहते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर यू. पी. और बिहार में खेसारी लाल को खूब पसंद किया जाता है. इन दिनों खेसारी लाल और चांदनी सिंह का नया गाना सोशल मीडिया पर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. उनके इस गाने का नाम ‘मउगी खेले पब्जी’ है.
खेसारी लाल का यह गाना जबरदस्त हिट चल रहा है. भोजपुरी दर्शक काफी खुश हैं और जमकर तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं. ‘मउगी खेले पब्जी’ गाने में पति पत्नि के बीच नोंक-झोंक को दिखाया गया है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल सोनू सुधाकर ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है.

खेसारी लाल यादव इस गानें में बहुत मस्तीभरे अंदाज में दिखाई दे रहें हैं. इस गाने के पहले खेसारी का गाना ‘तोहर होठवा लागेला चाकलेट…’ जिसमें काजल राघवानी भी मौजूद थीं काफी चर्चा में बना हुआ था. काजल और खेसारी ने इस गाने में जबरदस्त ठुमके लगाते हुए डांस किया था जो खूब पसंद किया गया था.
Also Read: राजकुमार राव ने उठाई सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के प्रमोशन की जिम्मेदारी, ये है वजह
Also Read: नदी किनारे पेड़ से लटककर यूँ पुल अप्स करते दिखें विद्युत जामवाल, देखें धांसू Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )