जब वाजपेयी ने एक चुनाव हारने के बाद 1000 रुपए दान देते हुए कहा था- ‘आपके मामा की नौकरी चली गई है’

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जितने बड़े नेता थे, उतने बड़े वक्ता भी उनके भाषण की खासियत ही होती थी व्यंग्यात्मक कला जो हर किसी को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देती थी। 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया है।

 

बुधवार रात से ही उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही थी जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। उन्हें किडनी, मूत्र नली में इनफेक्शन, पेशाब की मात्रा कम और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। ऐसे वक्त में उनका एक पुराने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, इस भाषण में वह व्यंग्यात्मक कला के साथ-साथ अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश करते भी नजर आ रहे हैं।

 

दरअसल साल 2002 में एक चुनाव हारने के बाद वह किसी स्कूल में गए थे, जहां उन्होंने हजार रुपए डोनेशन के तौर पर दिए। तब बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘मैं चुनाव में हार गया लेकिन मैने रोना शुरू नहीं किया कि हाय मेरा क्या होगा। आपने मुझे अपना मामा बनाया इस खुशी में मैनें स्कूल मे 1000 रुपए दिए। मैं जानता हूं कि ये रकम है लेकिन आपके मामा के पास ज्यादा पैसे नहीं है, उनकी अभी-अभी नौकरी चली गई है।’

 

इस वीडियो में जिस इमानदारी के साथ वे अपनी मजबूरी बताते हुए नजर आए उस देख हर कोई उनका मुरीद बन गया। आप भी देखिए वीडियो-