नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, यशपाल शर्मा जैसे रंगमंच के दिग्गजों के बाद एक बार फिर ‘महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी पुरस्कार’ विजेता अभिनेता ज़ाहिद अली (Zahid Ali) ‘देवगन फिल्म्स’ की फ़िल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में लीजेंडरी संजय दत्त के साथ मुख्य खलनायक के रूप में दिखाई देंगे। जाहिद अली ने सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से युवा दिलीप कुमार के रूप में अभिनय की शुरुआत की।
हाल ही में अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इण्डिया का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म एक देशभक्ति थ्रिलर है, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, नोरा फतेही, शरद केलकर के समक्ष मुख्य खलनायक या विलेन का किरदार थिएटर एक्टर ज़ाहिद अली ने किया है।
ज़ाहिद अली बहुत सारे टीवी सीरियलो में भी काम किया है, जिनमें मुख्यतः तारक मेहता का उल्टा चश्मा, चिड़िया घर, मधुबाला, जोधा-अकबर, डॉ. मधुमती ऑन ड्यूटी, नीली छत्रीवाले, हम आपके घर में रहते हैं, बड़ी देवरानी, नादान परिंदा इत्यादि शामिल हैं।
जाहिद अली को अभिनेत्री दीप्ति नवल द्वारा थिएटर में देखा गया था और उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत सबसे बड़े शोमैन सुभाष घई के साथ फिल्म सौदागर से की थी, जो अगस्त के महीने यानी 8 अगस्त,1991 में रिलीज़ हुई थी। और अब एक बार फिर, जाहिद अली फिल्म भुज-द प्राइड ऑफ ऑफ इण्डिया के साथ डिज्नी हॉटस्टार पर दिखने वाले हैं, जानकारी है कि यह फ़िल्म भी अगस्त माह के 13 अगस्त, 2021 को रिलीज हो रही है।
वह नोरा फतेही और दिग्गज कलाकार संजय दत्त के साथ फिल्म में ब्रिगेडियर बेग की Bjकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। ज़ाहिद अली का कहना है कि इस तरह के लेजेंड्स के सामने नेगेटिव किरदार निभाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, साथ ही काफी चैलेंजिंग भी। ज़ाहिद अली को फ़िल्म के रेलीजिंग का बेसब्री से इंतज़ार है।
Also Read: Gandi Baat फेम Gehna Vasisth ने Nude होकर किया लाइव स्ट्रीम, पूछा- क्या मैं वल्गर लग रही हूं ?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )