देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा नवंबर तक मुफ्त राशन, जानिए पीएम मोदी की बड़ी घोषणाएं

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 6वीं देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करत हुए गरीबों को नवंबर तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों मुफ्त राशन मुहैया कराने की घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों का समय खर्च भी बढ़ाता है. फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर के आखिरी तक कर दिया जाएगा. प्रत्येक परिवार को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल औऱ एक किलो चना दिया जाएगा. इसमें 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. पिछले महीने का खर्च भी जोड़ दें तो करीब 1.5 लाख करोड़ हो जाता है.


अनलॉक में बढ़ी लापरवाही

उन्‍होने कहा कि अनलॉक-1 में लापरवाही बढ़ी. पहले हम दो गज की सामाजिक दूरी, हाथ धोने को लेकर सजग थे लेकिन इसमें शिथिलता देखी गई. आज हमेंं ज्यादा सतर्कता की जरूरत है. Lockdown में नियमों का पालन किया गया था. देश को फिर से उसी तरह की सतर्कता की जरूरत है विशेषकर कंटेनमेंट जोन में जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनको रोकना-टोकना समझाना होगा. देश के एक पीएम पर जुर्माना इसलिए लग गया क्योंकि वो बिना मास्क लगाए पहुंच गए थे. उसी तरह स्थानीय प्रशासन को चुस्ती दिखाना होगा. गांव का प्रधान हो या देश का पीएम, कोई भी नियमों से उपर नहीं है.


पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान गरीबों को हर किसी ने खाना खिलाया. समय पर फैसले लेने से संकट का मुकाबला संभव है. 20 करोड़ गरीबों के जनधन खाते में पैसे डाले. गांवों में रोजगार देने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. गांवों में रोजगार के लिए 50 हजार करोड़ खर्च कर रहे हैं. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 महीने का राशन मुफ्त मिला.


पीएम मोदी ने कहा कि सभी ने प्रयास किया कि इतने बड़े देश में कोई भी भाई-बहन भूखा न सोए. संवेदनशीलता से फैसले लेने से शक्ति अनेक गुना बढ़ जाती है. पीएम कल्‍याण योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ का पैकेज दिया. 20 करोड़ गरीबों के खाते में 31 हजार करोड़ जमा कराए गए. 9 करोड़ किसानों के खाते में 9 हजार करोड़ जमा कराए गए. रोजगार के लिए तेज गति से काम हो रहा है. सरकार 50 हजार करोड़ खर्च कर रही है. कोरोना से लड़ते हुए 80 करोड़ लोगों को 3 महीने तक राशन मुफ्त दिया गया. अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना, ब्रिटेन की 12 गुना ज्यादा लोगों को मुफ्त में अनाज दिया गया है.


महत्वपूर्ण घोषणाएं

वर्षा ऋतु के दौरान कृषि क्षेत्र में ज्यादा काम होता है, अन्य दूसरे सेक्टर में थोड़ी सुस्ती होती है. त्‍योहारों का सीजन भी शुरू हो रहा है. इन सबको देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्‍न योजना का विस्तार नवंबर के आखिर तक किया जाएगा. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली योजना का लाभ मिलेगा. इन 5 महीनों के लिए 5 किलो गेहूं और प्रत्येक परिवार को एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा. 90 हजार करोड़ का खर्च आएगा. पिछले तीन महीने का खर्च जोड़ दे तो पूरे डेढ़ लाख करोड़ का खर्च आएगा.


एक देश, एक राशन कार्ड की व्‍यवस्‍था

पीएम मोदी ने कहा कि पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था हो रही है. इससे उनको फायदा होगा, जो एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए हमारे देश के मेहनती किसानों और ईमानदार करदाताओं को श्रेय जाता है. इनकी वजह से देश मदद कर पा रहा है आपने ईमानदारी से टैक्स भरा है इसलिए देश का गरीब इतने बड़े संकट का मुकाबला कर पा रहा है. हम हर किसी को सशक्त करने के लिए काम करेंगे. हम सारे एहतियात के साथ आर्थिक गतिविधियों को अंजाम देंगे. लेकिन इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में दो गज की दूरी, गमछा-फेस कवर के इस्‍तेमाल में कोई लापरवाही नहीं बरतिए.


Also Read: PM मोदी ने चेताया, भारत अगर मित्रता निभाना जानता है तो वह आंख में आंख डालकर उचित जवाब भी देना जानता है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )