टेलीविजन के काफी चर्चित शो बिग बॉस में हर रोज कुछ ना कुछ होता रहता है। हाल ही में जान सानू ने मराठी भाषा को लेकर कुछ टिप्पणी की थी। जिसके बाद महाराष्ट्र के लोगों ने उन्हें माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया था। हालांकि जान ने माफी भी मांग ली है। पर अब इस मामले में जान के पिता कुमार सानू का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इसके लिए जान की परवरिश पर सवाल उठाया दिया है।
दिया ये बयान
जानकारी के मुताबिक, मशहूर सिंगर कुमार सानू ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं। सुना है कि मेरे बेटे जान ने कुछ गलत कहा जो पिछले 41 सालों में मेरे दिमाग में कभी नहीं आया। महाराष्ट्र, मुंबई और मुंबा देवी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे नाम, प्रसिद्धि और सब कुछ दिया। मैं मुम्बा देवी और महाराष्ट्र के बारे में ऐसी बातें कभी नहीं सोच सकता। मैं भारत की सभी भाषाओं से प्यार और उनका सम्मान करता हूं। मैंने विभिन्न भाषाओं में गाने भी गाए हैं।
कुमार सानू ने आगे कहा- ‘मेरा बेटा जो है, मैं पिछले 27 साल से उससे अलग हूं। मुझे नहीं पता कि उनकी मां ने उन्हें क्या शिक्षा दी है। एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं। बाला साहब से लेकर अभी तक मैं जुड़ा रहा हूं। इस तरह की बातें सुनने के बाद मुझसे रहा नहीं गया। मैंने प्रताप सरनाईक जी से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। मैं एक बार और क्षमा मांगना चाहता हूं। मुझे इस महाराष्ट्र की धरती ने सबकुछ दिया है। ऐसी नालायक वाली बात उसे नहीं करनी चाहिए थी। मैं बीएमसी का मेरा ध्यान रखा। थैंक यू. मुझे माफ़ कर देना, मेरे परिवार को माफ कर देना। मेरे एक्स परिवार को भी मांग कर देना।
कलर्स ने मांगी माफी
कलर्स चैनल के प्रबंधन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को माफीनामा भेजा। इस माफीनामे में कंपनी वायाकॉम 18 ने लिखा, ’27 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए बिग बॉस के एपिसोड में मराठी भाषा पर किए गए कमेंट पर काफी लोगों ने आपत्ति जताई है। हमने इस आपत्ति पर उनका पूरा संज्ञान लिया है और ब्रॉडकास्ट किए गए उस एपिसोड से हमेशा के लिए उस दृश्य को निकाल दिया गया है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। इसके लिए हम लोगों से और सरकार से माफी मांगते हैं।
Also Read: ‘बॉलीवुड में काम पाना है तो करना पड़ेगा Sex’, दंगल गर्ल ने बयां की मायानगरी की डर्टी पिक्चर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )