UP: सामने आई समाज कल्याण विभाग की कारस्तानी, नहीं थी बेटी फिर भी शख्स के बैंक अकाउंट में भेज दी शादी अनुदान की राशि

उत्तर प्रदेश में जिंदा पतियों को मरा हुआ दिखाकर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में घपले के बाद समाज कल्याण विभाग (Social welfare department) की एक और कारस्तानी सामने आई है। विभाग ने शादी अनुदान योजना के तहत ऐसे शख्स के बैंक अकाउंट में राशि भेज दी, जिसकी बेटी ही नही है। कानपुर नगर में कराई गई नमूना जांच में इस योजना के 92 फीसदी लाभार्थी फर्जी पाए गए हैं।


प्रदेश सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए 20,000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। इस योजना में माता-पिता के बैंक अकाउंट्स में राशि भेजे जाने का प्रावधान है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, एक गोपनीय आदेश के तहत कानपुर नगर के एक शहरी और एक ग्रामीण क्षेत्र में साल 2019-20 और 2020-21 के शत-प्रतिशत लाभार्थियों की जांच कराई गई। शहरी क्षेत्र में बाबू पुरवा वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक कल्याणपुर नमूना जांच के लिए चुना गया।


Also Read: UP: गरीबों को मिलेगा बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट, फिर शुरू होगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश


इन दोनों ही क्षेत्रों में 2 सालों में 13 परिवारों को इस योजना का लाभ दिया गया। इनमें से 12 या्नी करीब 92 फीसदी लाभार्थी अपात्र मिले। मकसूदाबाद के लाभार्थी भगवानदीन की कोई बेटी ही नहीं है। इतना ही नहीं, वे एससी हैं, लेकिन आवेदन सामान्य वर्ग में कराया गया। जबकि, दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग मद से इस योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान है।


इसी तरह ग्राम बगदोधी बांगर के शिवेंद्र सिंह व कपिल मिश्रा, ग्राम ईश्वरीगंज के सतीश कुमार गौड़, कुसुम सिंह, पूजा झा व ऊषा देवी, ग्राम हृदयपुर की संगीता और ग्राम दूल के विवेक कुमार के खातों में भी राशि भेजी गई। इन गांवों के प्रधानों ने जांच के दौरान लिखकर दिया कि रिकॉर्ड में दिखाए गए ये लाभार्थी उनके गांव के निवासी नहीं हैं।


Also Read: बुंदेलखंड अब और नहीं रहेगा प्यासा, बूंद-बूंद पानी सहेज रही योगी सरकार


वहीं, बाबू पुरवा वार्ड की दिखाई गईं लाभार्थी शांति देवी नाम की कोई महिला ही नहीं रहती है। इसी वार्ड की बगाही भट्टी की राजकुमारी और किदवई नगर की नमिता पांडे के आवेदन पत्र में जिन बेटियों के नाम दिए गए थे, उस नाम की उनकी बेटियां ही नहीं हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )