बत्ती गुल मीटर चालू’ के सॉन्ग ‘गोल्ड तांबा’ में शाहिद कपूर का निराला डान्स

 

 

हाल ही में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का पहला सॉन्ग रिलीज कर दिया है। इस गाने का नाम ‘गोल्ड तांबा’ है। हालांकि आपको इस गाने का टाइटल अजीब लग सकता है लेकिन इस गाने में शाहिद और श्रद्धा का डान्स और उनके बीच गजब की केमिस्ट्री है।

 

Image result for batti gul meter chalu poster

 

हालांकि गाने का म्यूजिक सामान्य है लेकिन इस गाने को देखकर आपको गोविंदा के 90 के दशक के डान्स मूव्स याद आ जाएंगे। शाहिद ने भी गाने में काफी अच्छा डान्स किया है। साथ ही इस गाने में श्रद्धा कपूर भी किसी मामले में डान्स में पीछे नहीं रहतीं। आखिर श्रद्धा भी ‘एबीसीडी 2’ जैसी डान्स फिल्म में काम कर चुकी हैं।

 

 

Image result for batti gul meter chalu poster

 

बता दें कि ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद कपूर ने एक वकील की भूमिका निभाई है जो एक बिजली कंपनी के खिलाफ केस लड़ता है। फिल्म में यामी गौतम भी एक वकील की भूमिका में दिखाई देंगी। इसका डायरेक्शन श्री नारायण सिंह ने किया और यह 20 सितंबर को रिलीज होगी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )