मुरादाबाद: मतदाताओं का आरोप- साइकिल’ का बटन दबाने पर ‘कमल’ को जा रहा वोट, मतदान का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। उनका आरोप है कि ईवीएम मशीन में साइकिल का बटन दबाने पर कमल के फूल को वोट जा रहा है। इसी वजह से मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी वजह से मतदान रुक गया है।


मौके पर जांच टीम मौजूद

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के शरीफ नगर गांव के बूथ नंबर 74 का है। यहां मतदाताओं ने हंगामा कर मतदान रोक दिया है। वहीं, मामले की सूचना के बाद जांच टीम मौके पर पहुंच गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट लोगों को समझा-बुझाकर वोट डालने के लिए मना में लगे हैं।


Also Read: BJP में शामिल हुए सनी देओल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव


बताया जा रहा है कि वोटर्स ने आरोप लगाया है कि उनका वोट भाजपा (कमल) को जा रहा है। जिसकी वजह से शरीफ नगर मतदान केंद्र पर मतदान रुक गया है। एक मतदाता मोहम्मद असद ने बताया कि अभी तक 9 वोट साइकिल को डाले गए हैं लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से सभी वोट कमल के फूल को जा रहे हैं।


Also Read: संभल: पीठासीन अधिकारी मो. ज़ुबैर ने वोट डालने आई महिला की जगह खुद दबा दिया सायकिल का बटन, हंगामा


हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मतदाताओं को समझाने की कोशिश में जुटे हुए है। फिलहाल अभी तक मुरादाबाद में दोपहर एक बजे तक 39.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )