अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. मूवी में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन लीड रोल में होंगे. सुई धागा के ट्रेलर में एक सीन है जहां पर अनुष्का शर्मा रोती हुई दिखती हैं. एक्ट्रेस का ये भावुक सीन अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है.
इंटरनेट यूजर्स ने अनुष्का शर्मा के रोने वाले सीन को लेकर अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर कई सारे मीम्स बनाए हैं. जो कि अब सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन चुका है. ये मीम्स काफी मजेदार और फनी हैं.
यूजर्स ने अनुष्का के रोने को जिंदगी की कई घटनाक्रमों से जोड़ा है. देखें मीम्स…
*When your crush says, she loves you but as a friend* pic.twitter.com/wT8Q6oXuDJ
— Bittu singha! (@Frustratedladk) August 14, 2018
इससे पहले निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की रोका सेरेमनी की तस्वीरों को सुई धागा की अनुष्का शर्मा से जोड़कर कई मीम्स बने हैं. रोका सेरेमनी की तस्वीर में अनुष्का की फिल्म सुई धागा के लुक को एडिट कर इस्तेमाल किया गया.

Also Read : बॉलीवुड के डैशिंग हंक रणदीप हुड्डा के बर्थडे पर जानिए कुछ दिलचस्प बातें


वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ कहानी है ममता और मौजी की, जो जिंदगी की ठोकर लगने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनते हैं. कड़ी मेहनत से नामुमकिन से लगने वाले सपनों को पूरा करते हैं. फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी बने हैं. मनीष शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है. फिल्म इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































